
सिलवानी। क्षेत्र की जीवन दायिनी कही जाने वाली तेंदोनी नदी सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। नदी सूख जाने से मवेशियों के समक्ष पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। तेंदोनी नदी का पानी जो कि वर्ष भर प्रवाहित होता था। लेकिन इस वर्ष गर्मी का मौसम आते ही पानी सूखने लगा है। बल्कि अनेको स्थानो पर नदी का पानी पूरी तरह सूख गया हैं। पानी सूख जाने से नदी की रेत दिखाई देने लगी है।
अब विकराल समस्या होगी पानी की–
वर्ष भर पानी से लबालब भरी रहने वाली नदी के पानी का उपयोग नदी किनारे लगे खेतो के किसान फसल की सिचाई के लिए करते थे। मवेशी भी नदी का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते थे। किसानो का कहना है कि आने वाली मूंग की फसल की सिचाई के लिए वह नदी पानी पर ही निर्भर रहते थे लेकिन अब नदी का पानी तेजी से सूखने लगा है आने वाले समय में नदी पूर्णतः सूख जाएगी। फल स्वरुप मूंग फसल की सिचाई कैसे होगी।
मछली विक्रेता होंगे परेशान–
वर्ष भर पानी से लबरेज रहने वाली तेंदोनी नदी जो कि इस वर्ष गर्मी के प्रारंभ होते ही सूखने लगी हैं। इस नदी में बड़े पैमाने पर मछली पाई जाती हैं। नदी में पाई जाने वाली मछलियों को तथाकथित लोग जाल डाल कर पकड़ कर उन्हे खुले बाजार में विक्रय करते थे लेकिन अब नदी सूखने से उनको भी परेशानी हो सकती हैं।
