जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत सहजपुर के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने एक्टिवा को रौंंद दिया हादसे में एक्टिवा सवार नानी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि नातिन को गंभीर चोटें आ गई जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार सहजपुर भेड़ाघाट निवासी खुशबू पटेल 22 वर्ष अपनी नानी उमाबाई 57 वर्ष को एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएक्स 6736 में बैठाकर सिद्धबाबा आश्रम भेड़ाघाट जाने के लिए निकली। दोनों जब भेड़ाघाट की ओर बढ़ रहे थे तभी एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक्टिवा को रौंद दिया। टक्कर लगते ही नानी और नातिन गिर गए जिसके बाद हाईवा उमाबाई को कुचलते हुए निकल गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि खुशबु को चोटें आ गई। वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर डंपर को जब्त करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।