जबलपुर। माढोताल पुलिस ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में करीब 1 साल से फरार इनामी बदमाश अभि उर्फ राहुल अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई निलेश दोहरे ने बताया कि 1 फरवरी 2024 को अतीत शर्मा पिता राजेन्द्र कुमार शर्मा 32 वर्ष निवासी शंकर नगर थाना माढोताल के साथ सत्यम मिश्रा और उसके साथी अभि अहिरवार, सौरभ यादव, मोहित उर्फ पासा विश्वकर्मा ने मारपीट की। अभि अहिरवार ने अपने पास से चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से हमला किया था। आरोपी सौरभ यादव, मोहित उर्फ पासा विश्वकर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका था । प्रकरण का आरोपी अभि उर्फ राहुल अहिरवार करीव 1 वर्ष से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी के विरूध्द थाना माढोताल एवं विजयनगर में करीव आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है ।