नयी दिल्ली, (वार्ता) केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का एंथम और खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने मैस्काॅट का अनावरण किया।
आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में फिट इंडिया कार्निवल के मौके पर श्री मांडचिया ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स का एंथम तथा खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे ने मैस्कॉट ‘उज्ज्वला’ अनावरण किया। ‘उज्ज्वला’ का डिजाइन दिल्ली की गौरैया से प्रेरित है, जो शहर के गौरव और जुझारूपन का प्रतीक है। विलुप्त होने के कगार पर पहुँच चुके पक्षी की तरह, ‘उज्ज्वला’ पैरा एथलीटों का प्रतीक है, जो लचीलापन और दृढ़ता का प्रतीक भी हैं।
भारतीय पैरालंपिक समिति और पूर्व पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया और खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के एक्सेसिबिलिटी पार्टनर-स्वयं की संस्थापक अध्यक्ष स्मिनू जिंदल ने संयुक्त रूप से बहुत धूमधाम से खेलों का लोगो लॉन्च किया।
इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा, “ यह एक बहुत ही खास दिन है। हम पहले फिट इंडिया कार्निवल के समापन पर आए हैं, जिसमें 25 हजार लोगों ने भाग लिया था और अब हम खेलो इंडिया पैरा गेम्स शुरू कर रहे हैं। अब हमारे पास भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में निरंतरता है। यह वास्तव में सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत प्रेरणादायक है।”
उन्होंने कहा, “केआईपीजी में 1300 से ज़्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए सही रास्ता प्रदान करने के लिए खेलों का आयोजन किया गया है। खेलों में कोई हारता नहीं है। कोई जीतता है और कोई सीखता है। यही खेलों की खूबसूरती है।”
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के लोगो में नारंगी, हरे और नीले रंग में एक स्टाइलिश एथलीट है, जो गतिशीलता, आंदोलन और समावेशिता का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही आगे की ओर गति प्रगति को दर्शाती है। लोगो में बोल्ड ब्लू/व्हाइट ‘खेलो इंडिया’ और ‘पैरा गेम्स 2025’ ताकत का संदेश देता है, जिसे नारंगी हाइलाइट्स द्वारा पूरक बनाया गया है।
इस अवसर पर एंथम का भी अनावरण किया गया। “खेलेगा खेलेगा मेरा इंडिया, जीतेगा जीतेगा मेरा इंडिया” शब्दों पर आधारित इस एंथम का उद्देश्य मैदान पर मौजूद एथलीटों के साथ-साथ स्टैंड में बैठे प्रशंसकों को एक प्रेरक संदेश के साथ प्रेरित करना है।
उल्लेखनीय है कि खेलों इंडिया पैरा गेम्स 20 मार्च से 27 मार्च होंगे और इसमें छह पैरा खेलों में 1300 से अधिक प्रतिभागी पैरा-तीरंदाजी, पैरा-एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा निशानेबाजी और पैरा टेबल टेनिस में स्पर्धा करेंगे। ये सभी स्पर्धाएं जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में होगी।