आरसीए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड राज्य के प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम से दिये जायेंगे

जयपुर, (वार्ता) राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने कहा है कि आरसीए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड राज्य के पूर्व लीजेंड खिलाड़ियों के नाम से दिए जायेंगे।

आरसीए तदर्थ समिति के सदस्य विमल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि 25 मार्च को आरसीए अवार्ड समारोह आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शाम को आरसीए अकादमी पर आयोजित समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 – 25 में राजस्थान की विभिन्न आयु वर्ग की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके राजस्थान का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा आरसीए के पूर्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों के योगदान को याद रखते हुए आरसीए अवार्ड की हर आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अवार्ड को उनके नाम पर देने, राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करके देश का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा खिलाड़ियों के लिये सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड देने का भी निर्णय लिया गया।

श्री शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही राज्य क्रिकेट के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दिवंगत वरिष्ठ खेल प्रशासकों को मरणोपरांत लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार देने पर सहमति बनी।

श्री बिहाणी ने बताया कि विभिन्न आयुवर्ग के पुरष – महिला अवार्ड के तहत सीनियर (पुरुष – महिला खिलाड़ी) को हनुमंत सिंह अवार्ड, अंडर 23 (पुरुष – महिला खिलाड़ी) सलीम दुर्रानी अवार्ड, अंडर 19 (पुरुष – महिला खिलाड़ी) किशन रूंगटा अवार्ड, अंडर 16 (पुरुष – अंडर 15 महिला खिलाड़ी) को लक्ष्मण सिंह अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर को पार्थसारथी शर्मा अवार्ड से नवाजा जायेगा।

उन्होंने बताया कि आरसीए द्वारा राज्य के पूर्व प्रशासकों को उनके राज्य क्रिकेट में दिए गए अहम् योगदान को याद करते हुए उनको सम्मानित करते हुए उन्हें मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया जायेगा। इसके अनुसार दिवंगत कमल मोरारका, अशोक ओहरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, राकेश अग्रवाल को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

समिति के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया कि आरसीए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड समारोह राज्य के खेल मंत्री (कैबिनेट) कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, राज्य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर की उपस्थिति में 25 मार्च को होटल मेरियट में आयोजित किया जायेगा।

Next Post

हमारी युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से मिश्रित मजबूत टीम का लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है

Wed Mar 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंडीगढ़, (वार्ता) पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण से पहले मंगलवार को कहा कि हमारी युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से मिश्रित मजबूत […]

You May Like