भोपाल। कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में लोकायुक्त से भेंट कर परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज लोकायुक्त को सौंपे। घोटाले में कथित तौर पर एक मंत्री की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच करने की मांग की। सिंघार ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में एक मंत्री संलिप्त हैं और उन्होंने अपने पूरे परिवार के नाम पर बेनामी संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने न केवल राज्य के सागर शहर में बल्कि देश के दूसरे शहरों में भी अपने परिवार के नाम पर बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए धन और अचल संपत्ति अर्जित की है और इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इससे जुड़े सभी दस्तावेज भी लोकायुक्त को सौंपे हैं।
जांच के नाम पर बस लीपा पोती और कुछ नहीं
