घुघराघाट में डूबे जूनियर डॉक्टर का सुराग नहीं

तीसरे दिन भी सुबह से देर शाम तक चली सर्चिंग

जबलपुर: भेडाघाट ग्राम घुघराघाट में 14 मार्च को नहाते समय डूबे नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। दरअसल होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा जूनियर डॉक्टर गहरे पानी में चला गया था जिसकी तलाश में बीते दिनों से एसडीआएफ की टीम तलाश कर रही है। रविवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला। सुबह से देर शाम तक कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। अब सोमवार को पुन: सर्चिंग कराई जाएगी।

पुलिस के मुताबिक डॉ प्रवीण कुमार 35 वर्ष निवासी न्यू शास्त्री नगर तिलवारा का मेडिकल कालेज में पढाई करता है। 14 मार्च को होली खेलने के बाद वे साथी डॉ. शुभ्रा सुदिप्त प्रधान, डॉ. प्रियंका, डॉ. मोहित, एवं डॉ. निखिल सभी घुघराघाट नहाने आये थे, दोपहर 1 बजे डॉ. निखिल दांगी 29 वर्ष नहाते समय गहरे पानी में चला गया।नदी के तेज प्रवाह में बहने लगा। यह देखते ही साथी छात्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कोई उस तक नहीं पहुंच पाया। पुलिस ने गुमइंसान कायम कर जांच में लिया गया। तीन दिन से पुलिस जूनियर डॉक्टर की तलाश कर रही है लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

Next Post

वार्ड कार्यालय ही नहीं है वार्ड में, नाली के पानी से हो रहवासी हो रहे परेशान  

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 73 में सड़कें और नालियां बदहाल हैं। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चांदबाड़ी, प्रीत नगर और शिवशक्ति नगर जैसे इलाकों में कई जगह सड़कें […]

You May Like