
जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत ग्राम बहौरी स्थित खेत में बुजुर्ग की फांसी पर लाश लटकती मिली।
पुलिस ने बताया कि सागर दाहिया 25 वर्ष निवासी ग्राम बहौरी ने सूचना दी कि वह ग्राम कोटवार है खेत की मेड़ के पास लहसुरा के पेड़ की डगाल से गांव के अनारी लाल भूमिया उम्र 55 वर्ष ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
