खेत में फांसी के फंदे पर लटकी मिली बुजुर्ग की लाश

जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत ग्राम बहौरी स्थित खेत में बुजुर्ग की फांसी पर लाश लटकती मिली।

पुलिस ने बताया कि सागर दाहिया 25 वर्ष निवासी ग्राम बहौरी ने सूचना दी कि वह ग्राम कोटवार है खेत की मेड़ के पास लहसुरा के पेड़ की डगाल से गांव के अनारी लाल भूमिया उम्र 55 वर्ष ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Next Post

सड़क हादसे में विधायक पति सहित आधा दर्जन से अधिक साथी घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

Sun Mar 16 , 2025
अपडेट   *विधायक, कलेक्टर-एसपी पहुंचे अस्पताल….* नवभारत न्यूज दमोह। होली मिलन समारोह में दमोह मील आ रहे विधायक हटा के पति लालचंद खटीक, उनके साथी दशरथ पटेल उम्र 58 वर्ष, रमाकांत सराफ उम्र 50 वर्ष, हेतराम कुसमरिया उम्र 60 वर्ष, विक्रम बर्मन, जितेंद्र प्यासी, रवि सोनी और चालक ब्रिजेश खिल्लू […]

You May Like