श्योपुर में नहर में डूबे 4 बच्चे, तीन को बचाया, बालिका लापता

श्योपुर:जिले से 135 किलोमीटर दूर वीरपुर में चार बच्चे नहर में डूब गए। घटना घुघस गांव के अंबा का पूरा टपरा की है। चार बच्चे नहाने गए थे। तीन को बचा लिया गया है। एक बच्ची अब भी लापता है। बचाए गए दिव्यांशी जाटव, दृष्टि और देवांश का कहना है कि नहाते समय अमन का पैर फिसल गया। इसके बाद हमने अमन को पकड़ने की कोशिश की।

लेकिन हम भी बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नहर में कूदकर तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, 13 वर्षीय दिव्यांशी अभी भी लापता है। लापता बालिका की तलाश के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Next Post

ग्वालियर जेल में मन रही भाईदूज, बहनों ने कैदी भाइयों को किया तिलक, आंसू छलके

Sun Mar 16 , 2025
ग्वालियर: रविवार को केन्द्रीय जेल के बंदियों से भाईदूज के अवसर पर उनकी माता-बहनों व छोटे बच्चों ने मुलाकात की। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाया और हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक भाईदूज का त्यौहार मनाया। जेल अधीक्षक विदित सिरवैया ने बताया कि केन्द्रीय जेल के […]

You May Like