श्योपुर:जिले से 135 किलोमीटर दूर वीरपुर में चार बच्चे नहर में डूब गए। घटना घुघस गांव के अंबा का पूरा टपरा की है। चार बच्चे नहाने गए थे। तीन को बचा लिया गया है। एक बच्ची अब भी लापता है। बचाए गए दिव्यांशी जाटव, दृष्टि और देवांश का कहना है कि नहाते समय अमन का पैर फिसल गया। इसके बाद हमने अमन को पकड़ने की कोशिश की।
लेकिन हम भी बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नहर में कूदकर तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, 13 वर्षीय दिव्यांशी अभी भी लापता है। लापता बालिका की तलाश के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
