भोपाल, 15 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ पुलिस निरीक्षक संजय पाठक के देहांत पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ म.प्र पुलिस निरीक्षक श्री संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है।’
इंदौर के बेटमा में कल होली के दिन टीआई संजय पाठक का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे होली की ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका। होली के दिन वे इंदौर ग्रामीण जोन में ड्यूटी कर रहे थे।
