
नवभारत न्यूज
दमोह।13 मार्च की रात्रि में होलिका दहन ड्यूटी के दौरान थाना कोतवाली बाज मोबाइल में ड्यूटीरत आरक्षक चैनपुरा में नीम तिराहा के पास होलिका दहन के उपरांत वहां उपस्थित लोगों को घर जाने की समझाइश दे रहे थे.उसी समय सूरज उर्फ छुन्ना अहिरवार निवासी चैनपुरा दमोह का अपने घर से त्रिशूल लेकर आया और बाज मोबाइल ड्यूटी में लगे आरक्षक पर पीछे से त्रिशूल से सिर पर वार कर दिया जिससे आरक्षक जमीन पर गिर गया.आरोपित सूरज उर्फ छुन्ना अहिरवार मौके से फरार हो गया था।बाज मोबाइल ड्यूटी में लगे दूसरे आरक्षक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली दमोह में अपराध क्र 180/2025 धारा 109(1), 132 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज को विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना के कुछ समय बाद ही आरोपित को गिरफ्तार कर आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का त्रिशूल जप्त किया गया.आरोपित के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
