महू में पुलिस हाई अलर्ट पर, आज और कल होगी ड्रोन से निगरानी

200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, रात भर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

इंदौर. महू में हाल ही में हुए विवाद के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. रविवार रात भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद हुए उपद्रव के चलते पुलिस प्रशासन ने होली के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया है, बुधवार रात भर पुलिस ने जहां फ्लैग मार्च निकाला वहीं दो सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों को मुख्य स्थानों पर तैनात कर दिया. होली की रात व धुलेंडी को पुलिस पूरी क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से निगरानी भी करेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके.

ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि महू में गुरुवार की रात कई स्थानों पर होलिका दहन होना है. जिसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है. ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. वहीं एएसपी रूपेश द्विवेदी के नेतृत्व में हर जोन में ड्रोन तैनात किए गए हैं. जो सभी संवेदनशील इलाकों के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर जहां पूर्व में विवाद हुआ था, वहां पुलिस का फिक्स पॉइंट बना दिया गया है, वहीं प्रमुख बाजारों में भी पुलिस की तैनाती होगी. 200 से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इतना ही नहीं होली के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी को महू में तैनात किया गया है, जो आज शाम से ही पुलिस फोर्स इलाकों में ड्यूटी पर रहेगा.

Next Post

दतिया में भंडारे का बासी प्रसाद खाने से 100 से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया। जिले के सेवड़ा ब्लॉक के गांव सेगुवा में एक भंडारे का बासी खाना खाने से करीब 100 लोग बीमार हो गए। गांव में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया था। इसमें […]

You May Like