छह करोड़ से बने कोलार तहसील के नवनिर्मित भवन की जाँच शुरू

भोपाल। कोलार तहसील की छह करोड़ से नवनिर्मित भवन में आई दरार की घटना की जाँच शुरू हो गई है.लोक निर्माण विभाग की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सदस्यों को नियुक्त किया गया है. इसमें प्रभारी कार्यशालन यंत्री जीएस भूरिया, प्रभारी कार्यपालन यंत्री विजय गौतम और संहायक यंत्री केएम पंथी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. तीन सदस्यीय जाँच समिति 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को देगी. जाँच के बाद सबंधित ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कोलार तहसील की नवनिर्मित भवन की नींव में क्रेक आ गए हैा. जिसमे जॉइंट के बीच मे गड्ढे की लम्बी लकीर हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ ने लोक निर्माण विभाग के (पीआई यू) विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर गुणवत्तारहित एवं भ्रष्टाचार से युक्त कार्य इस निर्माण को बताया है. उन्होंने बिल्डिंग का निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर (पीआईयू) विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो पर कार्यवाई करने की मांग की है. अब मामले की जाँच के बाद ही खुलासा हो पायेगा.

Next Post

RGPV में होने वाली प्रतियोगिता की तरीखों में बदलाव

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। आरजीपीवी में 17 मार्च को होने वाली राज्य स्तरीय पिटू (म.एवं पु.) प्रतियोगिता की तरीखों को लेकर बदलाव किया गया है. यह बदलाव रंगपंचमी के त्यौहार को देखते हुए लिया गया है. परीक्षा की अन्य नोडल […]

You May Like

मनोरंजन