जल्द जारी होंगे 100 और 200 के नए नोट : आरबीआई

मुंबई, 11 मार्च (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 100 और 200 रुपये मूल्य के नए बैंक नोट जारी करेगा।

आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोली ने मंगलवार को बताया कि इन नए नोटों पर रिजर्व बैंक गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों का डिज़ाइन मौजूदा महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 100 और 200 रुपये के नोटों के समान होगा। यानी, उनके रंग, पैटर्न, और सुरक्षा विशेषताएं वर्तमान नोटों के अनुरूप रहेंगी।

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि पहले जारी किए गए 100 और 200 रुपये के सभी पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे और वे वैध मुद्रा माने जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि यह कदम नकदी की आपूर्ति को बनाए रखने और बैंकिंग प्रणाली में स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। साथ ही नए गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नोट जारी करना एक नियमित प्रक्रिया है, जिसे प्रत्येक नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद किया जाता है।

Next Post

सीधी के उपनी के हादसे के 6 घायल जबलपुर रेफर किया,गांव में मातम के बीच एक साथ जली चार चिताएं 

Tue Mar 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी। सीधी सडक़ हादसे में मैहर मातारानी का दर्शन और मुण्डन का उत्साह मातम में बदल गया। सीधी के उपनी में हुये दर्दनाक सडक़ हादसे में 8 लोगो की मौत, 13 गंभीर घायलों में से 6 घायलों […]

You May Like