मुरैना,11 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के माता बसईया थाना क्षेत्र में आज एक युवक की कोतवाल बांध में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आदित्य बघेल नामक युवक सुबह अपने तीन साथियों के साथ जिले के माता वसईया थाना क्षेत्र में कोतवाल बांध में नहाने गया था। नहाते समय आदित्य गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे और उसकी डूबने से मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से बांध से मृतक का शव बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए मुरैना पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।