ट्रम्प ने तेज, कम खर्चीले एआई सहायक बनाने में चीन की प्रगति की प्रशंसा की

वाशिंगटन, 28 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तेज गति और कम खर्च में एआई स्टार्टअप ‘डीपसीक’ बनाने के लिए चीन की प्रगति की प्रशंसा की है और अमेरिकी उद्योग को उससे सीखने को कहा है।

श्री ट्रम्प ने कहा कि चीनी एआई स्टार्टअप डीपसीक की रिलीज से अमेरिकी उद्योग की आंखें खुल जानी चाहिए। यह अच्छी बात है कि चीन सस्ता और तेज एआई बनाने में कामयाब रहा है।

उन्होंने सोमवार को कांग्रेस से कहा, “आज और पिछले कुछ दिनों से मैं चीन और चीन की कुछ कंपनियों के बारे में पढ़ रहा हूं, विशेष रूप से मैंने पढ़ा कि चीन एक एआई की तेज़ और बहुत सस्ती विधि बनाने में कामयाब रहा है। और यह अच्छा है, क्योंकि आपको इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है… एक चीनी कंपनी से डीपसीक एआई की रिलीज हमारे उद्योगों के लिए एक चेतावनी होनी चाहिए।’

गौरतलब है कि जनवरी की शुरुआत में एक नया अपडेट जारी होने के बाद डीपसीक की लोकप्रियता बढ़ गई। चीनी एआई असिस्टेंट अब अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र , संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया और चीन में चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष एप्लीकेशन बन गया है।

Next Post

सात बालिकाएं, एक बालक का अपहरण

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर:बीते दो दिन के भीतर शहर एवं ग्रामीण अंचल से सात बालिकाओं के साथ एक बालक का अपहरण हुआ। ये मामले घमापुर, पनागर, अधारताल, गोराबाजार, बरेला, गोसलपुर थाने में दर्ज किए गये है। जानकारी के मुताबिक गोराबाजार […]

You May Like

मनोरंजन