ग्वालियर । ग्वालियर के पूर्व एडीशनल एसपी व वर्तमान में सागर में लोकायुक्त पुलिस के एसपी योगेश्वर शर्मा को सराहनीय पुलिस सेवा के लिए 15 अगस्त को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव द्वारा राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री यादव स्वतंत्रता दिवस परेड के उपरांत यह पदक प्रदान करेंगे।
ज्ञातव्य है कि राज्य पुलिस सेवा के योगेश्वर शर्मा ने अपनी पुलिस सेवा में शुरू से ही उत्कृष्ट सेवा की है। उनकी इसी सेवा को देखते हुये उन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। योगेश्वर शर्मा की इस उपलब्धि पर उन्हें पुलिस अधिकारियों सहित उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।