एफआईएच हॉकी प्रो लीग के टिकट मिलेंगे निशुल्क: हॉकी इंडिया

नयी दिल्ली, 03 फरवरी (वार्ता) हॉकी इंडिया ने खेल के समावेशी, प्रशंसक-अनुकूल वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता के तहत 15 से 25 फरवरी तक होने वाली एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के सभी पुरुष और महिला वर्ग के मैचों के लिए निशुल्क टिकट की घोषणा की हैं।

इस अवसर पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, “हमें भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो लीग की मेजबानी करने पर गर्व है, एक ऐसा शहर जो विश्व स्तरीय हॉकी का पर्याय बन गया है। मुफ्त टिकट की पेशकश करके, हम स्टेडियम में एक रोमांचक माहौल बनाने की उम्मीद करते हैं। यह ओडिशा और भारत के लिए वैश्विक मंच पर हॉकी के प्रति अपने जुनून को दिखाने का एक विशेष अवसर है।”

हॉकी इंडिया की घोषणा के अनुसार प्रशंसक को वर्चुअल टिकट प्राप्त करने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटटिकटजेनीडॉटइन पर अपना विवरण दर्ज कराना होगा। इस ऑनलाइन प्रणाली के तहत टिकट खरीदने पर भुगतान की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के भुवनेश्वर चरण में इंग्लैंड, स्पेन, जर्मनी, आयरलैंड और भारत की शीर्ष पुरुष टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। जबकि जर्मनी, इंग्लैंड, नीदरलैंड, स्पेन और भारत की महिला टीमें भी भिड़ेंगी। टूर्नामेंट के इस चरण के दौरान प्रत्येक टीम दो बार आपस में भिड़ेंगी। भारतीय महिला हॉकी टीम 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के साथ अपने एफआईएच प्रो लीग 2024-25 अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम उसी दिन टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में स्पेन से भिड़ेगी।

 

 

Next Post

प्रधानमंत्री करेंगे जीआईएस का उद्घाटन, खुलेंगे प्रदेश की प्रगति के नए रास्ते : यादव

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) का उद्घाटन करेंगे और ये सम्मेलन राज्य की प्रगति के नए रास्ते […]

You May Like