जबलपुर। ग्वारीघाट में एक युवक ने चार मंजिला खंडहर इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
इस मामले में जांच में यह बात सामने आ रही है कि मृतक के एक युवती से प्रेम संबंध थे लेकिन बीते कुछ दिनों से युवती ने युवक से दूरी बना ली थी जिसके गम में मृतक ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि देवेंद्र उपाध्याय निवासी हनुमानताल का सदर स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। देवेंद्र के एक युवती से प्रेम संबंध थे। बीते कुछ दिन से युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। जिसके चलते वो पिछले कुछ दिनों से तनाव में था, जिसके चलते उसने गौरीघाट स्थित खंडहर इमारत से मौत की छलांग लगा दी।