
शाजापुर, 7 मार्च. चाहे राजनीति का क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो या प्रशासनिक क्षेत्र हो. आज मातृ शक्ति पुरुष से पीछे नहीं है. या यूं कहें कि काम करने की क्षमता में नारी ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. शाजापुर जिले में एक समय ऐसा था कि जब राजनीति और प्रशासनिक क्षेत्र में मातृ शक्ति का कब्जा था.
आज भी शाजापुर जिले में प्रशासनिक पदों पर मातृ शक्ति आसीन है. कलेक्टर के रूप में ऋजु बाफना, एसडीएम मनीषा वास्कले, तहसीलदार मधु नायक, नगर पालिका सीएमओ मधु सक्सेना, महिला बाल विकास अधिकारी नीलम चौहान. प्रशासन पर लगातार पैनी पकड़ साथ में प्रशासनिक और शासन की योजनाओं को मैदानी इलाके में अमलीजामा पहनाने में महिला अधिकारी पीछे नहीं है. शाजापुर जिले में महिला अधिकारी सफलतापूर्वक प्रशासन को संचालित कर रही हैं. शासन की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में कलेक्टर ऋजु बाफना, उनके सहयोग के लिए एसडीएम और अन्य महिला अधिकारी तैनात हैं.
