मेडिकल छात्र की मौत में नया मोड़, खुदकुशी से पहले गर्लफ्रेंड से की थी बात

ग्वालियर: गजराराजा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट यशराज उइके की संदिग्ध हालात में मौत अब एक नया मोड़ सामने आया है। शुरुआत में मौत को हादसा या खुदकुशी के एंगल से देखा जा रहा था, लेकिन पुलिस को मिले कॉल डिटेल रिकॉर्ड ने पूरे घटनाक्रम की दिशा बदल दी है। जांच में सामने आया है कि हॉस्टल की तीसरी मंजिल की छत से गिरने से दो मिनट पहले यशराज ने जिस आखिरी कॉल पर बात की थी.

वह उसी के गांव की लड़की का नंबर था, जो कॉलेज में उसी के साथ एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा है। सीडीआर के अनुसार परिवार के बाद सबसे ज्यादा कॉल इसी छात्रा को किए गए थे। कॉल डिटेल से मिली इस जानकारी के बाद पुलिस को छात्र की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एक बड़ा क्लू मिला है। यशराज का मोबाइल घटना स्थल की छत पर मिला था और सीन रीक्रिएशन में यह स्पष्ट हुआ कि वह गिरा नहीं, बल्कि कूदा था। ऐसे में उसके मोबाइल का अनलॉक होना जांच के लिए निर्णायक माना जा रहा है।

फॉरेंसिक टीम डिवाइस से डेटा निकालने की कोशिश कर रही है क्योंकि उसमें मौजूद चैट्स, नोट्स और कॉल रिकॉर्डिंग घटना का असली कारण उजागर कर सकती हैं। यशराज उइके की मौत के बाद उसका मोबाइल पुलिस के पास सबसे अहम सबूत के रूप में रखा हुआ है। यह मोबाइल पुलिस को मेडिकल हॉस्टल की तीसरी मंजिल की छत पर रखा मिला था और यहीं से मेडिकल स्टूडेंट संदिग्ध हालात में गिरा था। जब पुलिस ने इसकी सीडीआर निकाली तो सामने आया कि यशराज की मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा से अक्सर बातें होती थीं। उसके मोबाइल में परिवार से बातचीत के बाद दूसरे सबसे ज्यादा कॉल अपनी इस गर्लफ्रेंड के मोबाइल पर ही किए गए हैं।

Next Post

पिछोर कालिंद्री धाम के मुख्य गेट पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Tue Nov 25 , 2025
ग्वालियर: पिछोर कालिंद्री धाम के मुख्य गेट के पास मृत अवस्था में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। सुबह घूमने निकले लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 घटनास्थल पर पहुंची है। यह पिछोर थाना क्षेत्र का मामला है। Facebook Share on X LinkedIn […]

You May Like