खदान हादसे मेंं मृत कर्मियों की अंत्येष्टि हुई

– सीएमडी समेत कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

 

बैतूल। सारनी में वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की पाथाखेड़ा खदान में हुए हादसे में मृत दो कोल कर्मियों की अंत्येष्टि शुक्रवार को हुई।

शिफ्ट इंचार्ज असिस्टेंट मैनेजर गोविंद कोसरिया (37) का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद छत्तीसगढ़ के कवर्धा भेजा गया है। माइनिंग सरदार रामप्रसाद चौहान (46) और ओवरमैन रामदेव पंडोले का अंतिम संस्कार शोभापुर स्थित मोक्षधाम पर किया गया। रामप्रसाद के पुत्र जितेंद्र और रामदेव के बड़े पुत्र अंकुश ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। अंत्येष्टि में डब्ल्यूसीएल के सीएमडी जयप्रकाश द्विवेदी, जीएम लक्ष्मीकांत महापात्रा और जांच टीम के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कोयला श्रमिक व कामगार संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

– पाथाखेड़ा क्षेत्र की खदान में हुआ था हादसा

 

गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे पाथाखेड़ा क्षेत्र की खदान में छत गिरने से हादसा हुआ था। खदान के मुहाने से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर कंटीन्यूअस माइनर सेक्शन में करीब 8 मीटर का रूफ गिरने से तीनों अधिकारी दब गए। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे थे। रेस्क्यू के बाद तीनों को डब्ल्यूसीएल हॉस्पिटल लाया गया। वहां से शवों को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी सीएचसी भेजा गया। रात में ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए थे।

Next Post

नागर घाट पर दो सगे भाई डूबे, एक को बचाया एक की हुई मौत

Fri Mar 7 , 2025
ओंकारेश्वर…. कल शाम 6:00 के लगभग ब्रह्मपुरी घाट पर महाराष्ट्र  से ओंकारेश्वर दर्शन स्नान करने  आए 13 युवाओं का दल घाट पर स्नान कर रहा था I इसी दौरान ओंकारेश्वर बांध  से सायरन बजाकर पानी छोड़ा गया किंतु वह नहाते रहे और पानी बढ़ने पर डूबने लगे शोर मचाने पर […]

You May Like