उसने अपनी बाइक मुरैना में चंबल नदी किनारे छोड़ने की बात भी लिखी थी और कहा था कि उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं है। पुलिस ने उसकी बाइक और अज्ञात शवों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने भी उसकी खुदकुशी की आशंका जताई थी। बाद में पता चला कि वह छिपकर अपने परिवार के संपर्क में था। गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमेश की पत्नी ने पिछले महीने न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी और असम में उसका पता चल गया। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने युवक के असम में मिलने की पुष्टि की है।