ग्वालियर में पत्नी से तंग होकर भागा युवक असम में मिला

ग्वालियर: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर लापता हुआ युवक असम के कामाख्या रेलवे स्टेशन की कैंटीन में मिला है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने युवक सोमेश राजपूत को वहां से बरामद किया। सोमेश अगस्त 2023 में अचानक लापता हो गया था। जाने से पहले उसने वॉट्सऐप पर एक मैसेज छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि उसकी पत्नी रानी राजपूत उसे माता-पिता को छोड़कर अलग रहने के लिए मजबूर कर रही है।

उसने अपनी बाइक मुरैना में चंबल नदी किनारे छोड़ने की बात भी लिखी थी और कहा था कि उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं है। पुलिस ने उसकी बाइक और अज्ञात शवों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने भी उसकी खुदकुशी की आशंका जताई थी। बाद में पता चला कि वह छिपकर अपने परिवार के संपर्क में था। गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमेश की पत्नी ने पिछले महीने न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी और असम में उसका पता चल गया। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने युवक के असम में मिलने की पुष्टि की है।

Next Post

इंदौर: 24 घंटे में 7 लाख की लूट का सनसनीखेज खुलासा, कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

Fri Mar 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर 7 लाख रुपये की लूट की गुत्थी सुलझाकर बड़ा खुलासा किया है। इस हाई-प्रोफाइल केस में पीड़ित का भरोसेमंद कर्मचारी ही मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने […]

You May Like

मनोरंजन