फ्रांस अपने परमाणु शस्त्रागार से यूरोपीय सहयोगियों को सुरक्षा देेने पर कर रहा है विचार: मैक्रों

पेरिस 06 मार्च (वार्ता) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को कहा कि फ्रांस अपने परमाणु शस्त्रागार का सुरक्षा कवच अपने यूरोपीय सहयोगियों तक बढ़ाने पर विचार करेगा, साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यूरोप को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि यूक्रेन-रूस युद्ध में अमेरिका “हमारे साथ खड़ा नहीं होगा”।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री मैक्रों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव प्रसारण में कहा, “मैंने यूरोपीय महाद्वीप पर अपने सहयोगियों की सुरक्षा के लिए हमारे प्रतिरोध पर रणनीतिक बहस शुरू करने का निर्णय लिया है।” इस दौरान उन्होंने यूरोप द्वारा यूक्रेन की सहायता जारी रखने तथा अपनी रक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

श्री मैक्रों ने फ्रांस के परमाणु शस्त्रागार के बारे में कहा, “हमारा परमाणु प्रतिरोध हमारी रक्षा करता है, यह पूर्ण, संप्रभु, शुरुआत से अंत तक फ्रांसीसी है। यह हमारे कई पड़ोसियों की तुलना में हमारी बहुत अधिक रक्षा करता है।”

उन्होंने कहा, “जो कुछ भी हो, निर्णय हमेशा गणराज्य के राष्ट्रपति, सेना के कमांडर के हाथों में रहा है और रहेगा।”

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यूरोप ‘एक नए युग में प्रवेश कर रहा है’ और रूस से खतरे के प्रति ‘दर्शक’ बने रहना ‘मूर्खता’ होगी।

श्री मैक्रों ने कहा, “हमारे सहयोगी अमेरिका ने इस युद्ध पर अपनी स्थिति बदल दी है, यूक्रेन का कम समर्थन कर रहा है और आगे क्या होगा, इस पर संदेह उत्पन्न कर दिया है।” उन्होंने कहा, “मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि अमेरिका हमारे पक्ष में रहेगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है।”

श्री मैक्रों ने कहा कि हालांकि फ्रांस, नाटो और अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी दोनों के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन उसे अपनी ‘रक्षा और सुरक्षा के मामलों में स्वतंत्रता’ को मजबूत करने के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने घोषणा की कि वह अगले सप्ताह राजधानी पेरिस में एक बैठक में यूरोपीय नेताओं को आमंत्रित करेंगे, ताकि ‘स्थायी शांति’ लाने की योजना पर काम किया जा सके, जिसमें रूस को फिर से आक्रमण करने से रोकने के लिए यूक्रेन में शांति सेना तैनात करना शामिल हो सकता है।

गौरतलब है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति की टिप्पणी जर्मनी के अगले संभावित चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ द्वारा फ्रांस और ब्रिटेन (यूरोप की दो परमाणु शक्तियों) के साथ अपनी परमाणु सुरक्षा का विस्तार करने के लिए बातचीत की वकालत करने के बाद आई है।

श्री मैक्रों ने पिछले महीने पुर्तगाली टीवी स्टेशन ‘आरटीपी’ से कहा था, “अगर मेरे [साथी यूरोपीय नेता] अधिक स्वायत्तता और निवारक क्षमता की ओर बढ़ना चाहते हैं, तो हमें वह चर्चा शुरू करनी चाहिए।”

Next Post

अमेरिका में 12 चीनी नागरिक हैकिंग के आरोप में गिरफ्तार

Thu Mar 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजिंग, 06 मार्च (वार्ता) अमेरिका ने कहा है कि देश में बड़े पैमाने पर सरकारी एजेंसियों समेत विभिन्न संस्थानों को हैकिंग के जरिये निशाना बनाने के आरोप में 12 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। […]

You May Like

मनोरंजन