ग्वालियर: शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मेला ग्राउंड के अध्यक्ष महादेव अपोरिया के नेतृत्व में गांधी रोड द्वारकाधीश मंदिर के सामने भाजपा सरकार के मंत्री पहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया.
जिसमें थाटीपुर ब्लॉक के अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, आईटी सेल के अध्यक्ष आदित्य सेंगर अजा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मंडेलिया, पार्षद प्रमोद खरे, महासचिव सुनील रामपुरिया, सचिव मोनू रजक, मंडलम अध्यक्ष राजेश तोमर, उपेंद्र शर्मा एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रहलाद पटेल अपने बयान के लिए तत्काल माफी मांगे।
