जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर रामनगर वैष्णवी परिसर में नल से हाथ पैर धो रहे युवक को करंट लग गया और उसकी मौत हेा गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सौरभ बर्मन 18 वर्ष निवासी नीमखेड़ा ने सूचना दी कि शाम 5 बजे वह एवं हरगोविन्द सिंह लोधी 21 वर्ष निवासी नीमखेड़ा शहपुरा हाथ पैर धोने कमरे नम्बर 17 रामपुर रामनगर वैष्णवी परिसर गये थे जहां सामने नल लगा था गोविन्द हाथ पैर धोकर बाजू में बिजली के खम्बे के पास खड़ा था.
वह नीचे झुककर हाथ पैर धो रहा था देखा कि हरगोविन्द लोधी खम्बे से चिपका था फिर उसने पकडक़र खींचा एवं खम्बे से अलग किया नीचे लिटा दिया हाथ पैर जकड़ गये थे कोई हरकत नहीं कर रहा था हरगोविन्द लोधी को उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहंा से मेडिकल ले जाने को कहा गया मेडिकल कॉलेज लेकर गये जहं डाक्टर ने चैक कर हरगोविन्द सिंह लोधी को मृत घोषित कर दिया।
