शिवपुरी, 04 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में दो बाघ और लाए जाने के साथ यहां बाघों की संख्या बढ़कर 7 होने वाली है।
इसके साथ ही इस राष्ट्रीय उद्यान को शीघ्र टाइगर रिजर्व बनाए जाने की तैयारी चल रही है।
माधव राष्ट्रीय उद्यान की संचालक एवं डीएफओ प्रियांशी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय उद्यान अभी 375 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है। इसको टाइगर रिजर्व बनाए जाने के लिए सामान्य वन मंडल की 1276 स्क्वायर किलोमीटर जमीन मिलाई जाएगी। इसके पश्चात माधव राष्ट्रीय उद्यान का पूरा क्षेत्रफल लगभग 1651 स्क्वायर वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से चल रही है।
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी शहर से लगा हुआ है इसलिए लगभग 13.5 किलोमीटर में ऊंची बाउंड्री बाल बनाई गई है, उस पर तार लगाए गए हैं। वाचिंग के लिए पांच नए वाचिंग टावर बनाए गए हैं। इनमें पर्यटक भी जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी 10 मार्च को इसमें दो टाइगर और खुले जंगल में छोड़े जाएंगे। अभी माधव राष्ट्रीय उद्यान में पांच बाघ हैं, जिनमें दो शावक हैं।

