सीधी: अमहा शिविर में गलत नसबंदी से महिला की आंत फट गयी और रीवा में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी। दरअसल जिला चिकित्सालय के माध्यम से हो रही नसबंदी को लेकर काफी शिकायतें सामने आ रही हैं। 13 फरवरी को अमहा में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में एक महिला की गलत नसबंदी होने के बाद पहले जिला अस्पताल में उसे भर्ती किया गया, हालत खराब होने के बाद रीवा रेफर कर दिया गया। रीवा में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी। मौत की वजह रीवा के चिकित्सकों ने गलत नसबंदी होना बताया।
मामले की जानकारी देते हुये समीपी हड़बड़ो निवासी मृतका रामकली प्रजापति पति ललन प्रजापति उम्र 32 वर्ष के परिजनों ने बताया कि आशा कार्यकर्ता के माध्यम से अमहा में लगे शिविर के दौरान 13 फरवरी को नसबंदी करायी गयी थी। रामकली प्रजापति के 3 बच्चे एवं 3 बच्चियां होने के कारण उसके द्वारा आशा कार्यकर्ता के प्रेरित करने पर नसबंदी कराने का निर्णय लिया गया था। नसबंदी सही तरीके से न होने की वजह से रामकली प्रजापति की तबियत लगातार बिगड़ती गयी और आखिर रीवा में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रामकली प्रजापति की मौत गलत नसबंदी के कारण होने से परिजनों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि इस मामले में दोषी डॉ.दीपारानी इसरानी सिविल सर्जन हैं। इनके द्वारा आपरेशन कराया गया था।
गलत नसबंदी से हुई मौत: ललन
मृतका रामकली प्रजापति के पति ललन प्रजापति निवासी हड़बड़ो ने बताया कि उसके 6 बच्चे थे। आशा कार्यकर्ता के कहने पर वह पत्नी को लेकर अमहा शिविर में 13 फरवरी को नसबंदी कराने के लिये गया था। शिविर में डॉ.दीपारानी इसरानी ने नसबंदी करायी। शाम को घर ले जाने पर पत्नी के पेट में काफी दर्द था। आशा कार्यकर्ता को 14 फरवरी को फोन करने पर उसने कहा कि उसको बुखार है कल आयेगी। 15 फरवरी को आशा कार्यकर्ता घर आयी और एम्बुलेंस से पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत खराब होने पर रीवा रेफर कर दिया गया। 4 दिन पहले रीवा में मौत हो गयी। रीवा के डॉक्टरों ने बताया कि गलत नसबंदी से आंत फट गयी, जिस वजह से यह घटना हुई।
इनका कहना है
नसबंदी के बाद महिला की मौत का जो मामला सामने आया है। उसकी टीम द्वारा जांच कराई जाएगी। जांच प्रतिवेदन के बाद अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
डॉ.बाबीता खरे, सीएमएचओ सीधी
मैं आज रीवा में विभागीय कार्य के सिलसिले में व्यस्त हूं। इस वजह से आज इस मामले में बात कर जवाब देना संभव नहीं है।
डॉ.दीपारानी इसरानी, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल सीधी
