इराक के मॉल में भीषण आग से 61 की मौत, 45 झुलसे

बगदाद, 17 जुलाई (वार्ता) इराक के अल कुत शहर में एक नए बने मॉल में बुधवार देर शाम आग लगने से कम से 61 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य झुलस गए।

इराकी न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि यह पांच मंजिला हाइपरमार्केट मॉल एक सप्ताह पूर्व ही खुला था। इसमें सामान की दुकानों के अलावा खाने पीने की चीजों की भी कई दुकानें थीं। घटना के समय वहां कई परिवार खाना खा रहे थे। आग की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी वहां पहुंचे और बचाव कार्य शुरु कर दिया। इससे वहां मौजूद कई लोगों को बचा भी लिया गया।

सरकार ने तीन दिनों का शोक घोषित किया है और मामले की जांच के लिए एक दल का गठन कर दिया है जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट देगा। मॉल के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Next Post

नपा ने हासिल किया स्वच्छता में 47वां स्थान, मेट-दरोगा का सम्मान

Thu Jul 17 , 2025
विदिशा, नगर पालिका ने नेशनल रैंक स्वच्छता में 47वां स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष नगर पालिका ने देश में 87 नंबर पर आई थी। इस बार नगर पालिका विदिशा ने नेशनल रैंक 47वां स्थान प्राप्त किया है.नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा ने कहा कि यह स्थान सभी नगरवासियों के […]

You May Like