मैनेजर पर प्रकरण दर्ज
जबलपुर:लार्ड ऑफ ड्रिंक बार तिलहरी में देर रात को डीजे बज रहे थे जिसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम और सीएसपक अचानक पहुंच गए। आदेश का उल्लंघन करते हुये बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने वाले मैनेजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।गोराबाजार टीआई रमन सिंह मरकाम ने बताया कि एसडीएम रघुवीर सिंह मरावी, सीएसपी केण्ट उदय भान बागरी ने लार्ड ऑफ ड्रिंक बार तिलहरी में जाकर चैक करने पर मैनेजर अश्वनी गोलानी 29 वर्ष निवासी लालमाटी झामनदास चौक घमापुर, होटल में अवैध रूप से तेज ध्वनि मे डीजे साउण्ड बजाते पाया गया.
डीजे देर रात बजाने के संबंध में अनुमति पूछने पर नहीं होना बताया, मैनेजर अश्वनी गोलानी द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने से कब्जे से 2 डीेजे साउण्ड बाक्स तथा एक डीेजे प्लेयर जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ म.प्र. कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई