10 दिवसीय कला उत्सव का शुभारंभ

ग्वालियर । ग्वालियर मेला का दस्तकारी हाट फिर से गुलजार हो गया है। सूर्य नमस्कार चौराहे के समीप स्थित दस्तकारी हाट परिसर में शनिवार से 10 दिनों के लिए कला उत्सव मेले का आरम्भ हुआ जिसे भोपाल के नाजिर मुजफ्फर ने उदय विकास सेवा समिति के तत्वाधान में लगाया है जिसमे देखभर के करीब 35 शिल्पी अपने उत्पादों का संग्रह लेकर आये है, जिसमे जयपुर की ज्वेलरी, भदोई की कालीन, सहारनपुर शीशम सागोन फर्नीचर, राजस्थानी एव पंजाबी मोजड़ी, कश्मीरी पश्मीना, लखनवी चिकन वर्क, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलकत्ता के चिन्मय दादा अपनी बस्त्रकला के अनेकों नमूने लेकर आए हैं। बनारसी साड़ी-सूट, गुजराती बेडशीट एव शो पीस एव ओर भी मनमोहक शिल्पकला के उत्पादों का संग्रह देखने एव खरीदने को मिलेगा।

Next Post

भाजपा नेता के होटल में नाबालिग से दुष्कर्म 

Sat Mar 1 , 2025
टीकमगढ़,नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पीडि़ता ने जिस होटल में वारदात को होना बताया है वह भाजपा नेता की […]

You May Like