श्योपुर: कुहांजापुर ग्राम पंचायत में सरपंच डॉ. अब्दुल शाबिर खान सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा करवा रहे हैं। कथा के दौरान वक्ताओं की ओर से राष्ट्र कल्याण और गौ रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सरपंच डॉ. शाबिर खुद हर दिन कथा में शामिल हो रहे हैं।
वे गौ रक्षा के लिए ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं। इसमें उप सरपंच रेनू सेन और जगदीश शर्मा भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ग्रामीण बड़ी संख्या में और उत्साह के साथ कथा में भाग ले रहे हैं।
