ग्वालियर : श्री अग्रवाल महासभा ग्वालियर के निर्वाचन में मतों की गिनती के बाद समाजसेवी सुरेश बंसल अध्यक्ष निर्वाचित हुये। बंसल ने अपने निकटतम उम्मीदवार संजीव गुप्ता को बड़े अंतर से हराया।
बंसल के अध्यक्ष बनने पर समाजबंधुओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत कर खुशी व्यक्त की है। निर्वाचन में महामंत्री पद पर रवि कुमार गर्ग और कोषाध्यक्ष पद पर जेसी गोयल को जीत मिली है।
