ग्वालियर के पेट्रोल पंपों पर की जा रही डीजल और पेट्रोल की गुणवत्ता की जाँच

ग्वालियर: जिले में संचालित सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता की जाँच करने के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्य विभाग एवं तेल कंपनियों के अधिकारियों को दिए हैं। इस कड़ी में बीपीसीएल की टीम ने चेतकपुरी तिराहे पर स्थित वैश्य एण्ड मुखर्जी पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण कर पेट्रोल एवं डीजल की डेनसिटी और फिल्टर की गुणवत्ता जाँची। जाँच में गुणवत्ता ठीक पाई गई है।

जिले के अन्य पेट्रोल पंपों पर भी पेट्रोलियम तेलों की गुणवत्ता जाँचने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता के साथ-साथ माप यंत्रों की भी जांच करें, जिससे उपभोक्ताओं को पूरा तेल मिले। इस काम को पूरी गंभीरता के साथ करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।

Next Post

पत्रकार सुभाष यादव का करंट लगने से निधन

Thu Feb 27 , 2025
दतिया: गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बडोनकलां निवासी पत्रकार सुभाष यादव का करंट लगने से दुखद निधन हो गया। वे खेत पर बिजली का कार्य करते समय हादसे का शिकार हो गए। गंभीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय दतिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित […]

You May Like