वेंडिंग प्लानरों की बढ़ रही है मांग

नयी दिल्ली 26 फरवरी, (वार्ता) लोगों में स्थान विशेष पर जाकर शादी करने की बढ़त चाहत से देश में वेडिंग प्लान करने वालों और इससे जुड़ी गतिविधियों वाले क्षेत्रोें में युवाओं की मांग में तेजी आ रही है।

इनडीड ने नए आँकड़े जारी किए हैं, जिनमें सामने आया है कि ट्रैवल एवं हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में रिक्त पदों के लिए नौकरी के इच्छुकों की रुचि में पिछले शादी के मौसम (नवंबर 2024-जनवरी 2025) के मुकाबले चालू सीजन में 37 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस वृद्धि में शादियों की अहम भूमिका रही, जिससे रिज़ॉर्ट मैनेजर्स, होटल स्टाफ, ट्रैवल एजेंट्स, बैंक्वेट को-ऑर्डिनेटर्स, और डेकोरेटर्स की मांग को बल मिला। वेडिंग प्लानर्स की मांग सबसे ज्यादा बढ़ी, जिसके लिए क्लिक्स में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इनडीड इंडिया के हेड ऑफ सेल्स शशि कुमार ने कहा, “ वेडिंग उद्योग में नौकरियों के नए अवसरों का निर्माण हो रहा है। दंपत्तियों के विवाह-बंधन में बंधने के साथ उद्योग में नियुक्तियाँ बढ़ रही हैं। वेडिंग उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए इस उद्योग में कुशल प्रोफेशनल्स की मांग भी मजबूत बनी हुई है। ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी, खासकर शादियों के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की रुचि में तेजी आई है क्योंकि दंपत्ति अपने इस महत्वपूर्ण दिन को यादगार बनाने के लिए प्रोफेशनल्स की मदद चाहते हैं। इसलिए इस सेक्टर में करियर के आकर्षक अवसर मिल रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुकों के लिए वेडिंग उद्योग एक तेजी से विकसित होता हुआ डोमेन है। जश्नों का बढ़ता प्रचलन, सस्टेनेबल से लेकर व्यक्तिगत और बुटीक अनुभवों से विकसित होते हुए पदों के साथ नौकरी के एक गतिशील बाजार का निर्माण किया है। यह सेक्टर अनुभवी प्रोफेशनल्स से लेकर नए ग्रेजुएट्स तक, सभी को सफल करियर बनाने के अनेक अवसर पेश कर रहा है।

Next Post

चीयर लीडर्स के साथ विधायक का डांस वायरल

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: बरगी विधानसभा के विधायक नीरज सिंह लोधी का सोशल मीडिया में जमकर वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक तरफ मंच पर चीयर लीडर्स नाच रहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ नाचो नाचो… गाने […]

You May Like

मनोरंजन