दमोह:दमोह के पूर्व सांसद व मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल रात्रि में गौ अभ्यारण जरारूधाम मगरोन में विश्राम करने के बाद आज सुबह करीब 10000 वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम शुरू हुआ.
इस बीच जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, शिव चरण पटेल, पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय, धर्मेंद्र सिंह के भाई नितेंद्र सिंह, जनपद पंचायत दमोह सीईओ पूनम दुबे, ग्रामीण यांत्रिक व सीईओ बीएस यादव और भी जनपद पंचायत के सीईओ, नरेंद्र बजाज, सुशील गुप्ता के अलावा और भी अधिकारी गण विशेष रूप से मौजूद।