नवभारत न्यूज
रीवा, 29 दिसम्बर, रीवा जिले की गुढ़ तहसील के समीप भैरव बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है. मंदिर परिसर में भैरव बाबा की जमीन पर लेटी हुई विशाल प्रतिमा है. मंदिर परिसर में चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जायजा लिया. श्री शुक्ल ने भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शेड निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को 31 जनवरी तक पूरा कराएं. भैरव बाबा मंदिर परिसर का पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जाएगा. सोलर पार्क और गुढ़ औद्योगिक विकास केन्द्र के बीच यह महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन सकता है. इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व महापौर श्री वीरेन्द्र गुप्ता तथा अन्य जनप्रतिनिधि उनके साथ रहे.