प्रीति जिंटा ने तीसरी बार लगायी संगम में डुबकी

प्रयागराज, 26 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने तीसरी बार प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई।

प्रीति जिंटा तीसरी बार महाकुंभ पहुंची,जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी मां के साथ महाकुंभ गईं। उन्होंने वहां प्रार्थना करने और संगम में डुबकी लगाने की कई तस्वीर शेयर की। प्रीति ने पोस्ट के साथ लिखा, यह कुंभ मेले में मेरी तीसरी यात्रा थी और यह जादुई, दिल को छू लेने वाला और थोड़ा दुखद भी था। जादुई इसलिए क्योंकि मैं कितनी भी कोशिश करूं, मैं यह नहीं बता सकती कि मुझे कैसा महसूस हुआ। दिल को छू लेने वाला इसलिए क्योंकि मैं अपनी मां के साथ गई थी और यह उनके लिए खास महत्व रखता है।मैं जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्त होना चाहती थी, लेकिन मुझे जीवन और आसक्ति के द्वंद्व का एहसास हुआ।

प्रीति जिंटा ने लिखा, क्या मैं अपने परिवार, अपने बच्चों और अपने प्रियजनों को छोड़ने के लिए तैयार हूं? नहीं! मैं तैयार नहीं हूं। यह बहुत ही भावुक पल होता है, जब आपको यह एहसास होता है कि आशक्ति के तार बहुत मजबूत हैं। चाहे आपकी आसक्ति कुछ भी हो, आखिरकार आपकी आध्यात्मिक यात्रा और आगे की यात्रा अकेले ही होगीमैं इस धारणा के साथ वापस आई कि हम आध्यात्मिक अनुभव वाले मनुष्य नहीं हैं, बल्कि आध्यात्मिक प्राणी हैं जो मानवीय अनुभव कर रहे हैं। इसके आगे मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे विश्वास है, मेरी जिज्ञासा निश्चित रूप से उन सभी उत्तरों को ढूंढ लेगी, जिनकी मुझे तलाश है। तब तक हर-हर महादेव।

Next Post

शिवालयों सहित प्राचीन कुण्डों पर उमड़ा भक्ति का सैलाब 

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। बुधवार को महा शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। तडक़े से ही शहर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ थी। शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धार्मिक उल्लास […]

You May Like