
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार 3 हजार करोड़ रूपए से अधिक का व्यापार हुआ। इलेक्ट्रोनिक सेक्टर, झूला सेक्टर, ऑटो मोबाइल सेक्टर, फर्नीचर सेक्टर, खान-पान एवं अन्य सेक्टरों में मेला अवधि में 3 हजार 390 करोड़ रूपए का व्यवसाय हुआ है। मेले में आए व्यापारियों ने भी अपनी दुकानों के माध्यम से अच्छा व्यवसाय किया है। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर मेले की सफलता के लिये जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, विभागीय अधिकारियों और प्रेस-मीडिया के साथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मेला सचिव टी आर रावत ने बताया कि ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के लिये 25 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ हुआ और 25 फरवरी 2025 को अपनी निर्धारित अवधि समाप्त करने के पश्चात पूर्जा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में इस बार 3 हजार 390 करोड़ रूपए का कुल व्यापार हुआ है। इसमें ऑटो मोबाइल सेक्टर में 2 हजार 690 करोड़, झूला सेक्टर में 69 लाख, इलेक्ट्रोनिक सेक्टर में एक करोड़ 87 लाख, फर्नीचर सेक्टर में एक करोड़ 73 लाख, खान-पान सेक्टर में एक करोड़ 9 लाख और मेले के अन्य सेक्टरों में एक करोड़ 64 लाख रूपए का व्यवसाय मेला अवधि में किया गया।
