मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं

भोपाल, 26 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाशिवरात्रि पर्व पर सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “देवाधिदेव महादेव की आराधना के पावन पर्व महाशिवरात्रि की सभी भक्तजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा महाकाल सभी प्रदेशवासियों का कल्याण करें, सबको सुख, शांति और समृद्धि प्रदान कर सभी के जीवन से अन्धकार को मिटाकर सद्गुणों से प्रकाशमान बनाएं, यही कामना है।”

इस बीच डॉ यादव सपत्नीक आज सुबह उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे और महाशिवरात्रि पर पूजन अर्चन किया। उन्होंने इससे संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, “शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं

शिव काल हैं, शिव महाकाल हैं…आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर सपत्नीक बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की।”

महाशिवरात्रि पर पर आज राजधानी भोपाल समेत संपूर्ण राज्य में मंदिरों और शिवालयों में भगवान शिव जी की पूजा अर्चना की गयी। उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर और राज्य के पश्चिमी हिस्से में स्थित ओकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। विभिन्न राजनेताओं ने भी इस अवसर पर सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

 

Next Post

लसूड़िया में अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर की चोरी

Wed Feb 26 , 2025
इंदौर:लसूड़िया क्षेत्र में एक मकान का ताला तोड़कर सोने के आभूषण और ब्लैंक चेक चोरी करने का मामला सामने आया है. थाने पहुंचे 37 वर्षीय पीड़ित अर्पित शर्मा निवासी 25 एरिजोना कोर्ट एम्पायर विक्ट्री, न्यू आरटीओ ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपी ने उनके घर का ताला […]

You May Like