भोपाल, 25 फरवरी (वार्ता) ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अपरान्ह बाद विशेष विमान से यहां पहुंचे।
स्टेट हैंगर पर श्री शाह की अगवानी की गयी और सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच श्री शाह जीआईएस 2025 के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आयोजन स्थल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के लिए रवाना हो गए। श्री शाह समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
दो दिवसीय जीआईएस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किया था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जीआईएस का आयोजन किया गया है।