ठंड के 5.5 डिग्री के टार्चर से जनजीवन हलाकान

सामान्य से 4.4 डिग्री नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान

सतना :हाड़ कंपाऊ जाड़े ने दिसंबर के पहले पखवाड़े में ही लोगों को कस कदर हलाकान कर रखा है कि आगे पडऩे वाली ठंड के बारे में सोचकर भी उन्हें कंपकंपी महसूस होने लगी है. इसी कड़ी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रिकार्ड तोड़ गोता लगाते हुए पारा 5.5 डिग्री पर पहुंच गया. नतीजतन रविवार को चटख धूप होने के बावजूद भी सर्द हवाएं शरीर में सुईयां चुभोती रहीं.मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शहर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह न्यूनतम तापमान एक ओर जहां शनिवार के 5.7 डिग्री से भी 0.2 डिग्री नीचे गिर गया वहीं दूसरी ओर सामान्य की तुलना में इसमें 4.4 डिग्री की अप्रत्याशित कमी देखने को मिली.

हलांकि दिन के अधिकतम तापमान में रविवार को 0.7 डिग्री हुआ और यह बढक़र 25 डिग्री पर पहुंच गया. लेकिन इसके बावजूद भी सर्द हवाएं लोगों के शरीर में सुई की तरह चुभती रहीं. चटख धूप के बावजूद भी सर्दीली हवाओं ने लोगों को कलाकान करना नहीं छोड़ा. मौसम कार्यालय के अनुसार पिछले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री के साथ इकाई अंक में पहुंच गया था. जिसके बाद से इसमें लगातार गिरावट ही दर्ज की जा रही है. हर रोज जारी गिरावट के चलते अब यह 5.5 डिग्री पर पहुंच चुका है. शुष्क और सर्द हवाओं के समिश्रण के चलते पिछले सप्ताह भर से जारी जबरदस्त गलन ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है.

जिसका नतीजा सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के रुप में देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम की इस प्रतिकूलता के कारण हृदय रोगियों के लिए भी खतरा बढ़ता नजर आने लगा है. बस गनीमत इस बात की है कि शुष्क हवाओं और हवा की मध्यम गति के कारण मौसम पूरी तरह से खुला हुआ है और दिन के समय धूप खिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम के इस रुख से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अलबत्ता अब हवा की गति कुछ मंद पडऩे के आसार नजर आने लगे हैं. यदि हवा की गति मंद पड़ी और बंगाल की खाड़ी से कुछ नमी आने लगी तो जारी ठंड के बीच धुंध का असर भी शुरु हो सकता है.

Next Post

सहमति से 14 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   आईजी रीवा जोन कार्यालय से जारी हुआ आदेश सतना: जोनल पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के उपरांत पुलिस मुख्यालय भोपाल में दिए गए प्रावधानों के अनुसार आपसी सहमति से स्थानांतरण हेतू प्रस्तुत आवेदन पर विचार करते […]

You May Like

मनोरंजन