बारिश की भेंंट चढ़ा ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच

रावलपिंडी, 25 फरवरी (वार्ता) लगातार बारिश के कारण इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

सुबह से जारी बारिश के चलते ग्राउंड स्टाफ के पास भारतीय समयानुसार 1932 बजे के कट-ऑफ समय से पहले मैदान को खेलने योग्य बनाने का कोई मौका नहीं बचा जिसके बाद मैदान अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।

मैच के रद्द होने से ग्रुप बी को और अधिक अनिश्चितता में डाल दिया है, जिससे कल इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच नॉकआउट हो गया है। जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम होगी।

इस बीच, लाहौर में भी बारिश हो रही है, जिससे आगे और व्यवधान की चिंता बढ़ गई है।

Next Post

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले जीजा को दस वर्ष का कारावास

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 25 फरवरी, शादी का झांसा देकर पीडि़ता के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने के आरोप में न्यायालय चतुर्थ पर सत्र न्यायाधीश श्रीमती पदमा जाटव द्वारा मामला प्रमाणित पाए जाने पर 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं […]

You May Like

मनोरंजन