अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

नॉर्थ साउंड, 19 जून (वार्ता) अमेरिका ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के सुपर आठ में ग्रुप दो के मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अमेरिका के कप्तान एंड्रियास गौस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “हम अतिरिक्त स्पिनर के साथ खेलने जा रहे हैं।” उन्होेंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह पिच डलास से बहुत अलग होगी।”

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम ने कहा, “हमें नहीं पता था कि क्या करना है। उन्होंने कहा, “हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन हम टॉस के नतीजे से बहुत परेशान नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है बार्टमैन की जगह केशव महाराज टीम में आए।

दोनों देशों की टीमें इस प्रकार है:-

अमेरिका (एकादश): शयन जहांगीर, स्‍टीवन टेलर, एंड्रियास गौस (विकेटकीपर), ऐरन जोंस (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोसथुस केनजिगे, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर।

दक्षिण अफ्रीका (एकादश): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्‍स, ऐडन मारक्रम (कप्तान), हाइनरिक क्‍लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, ऑनरिख नॉर्खिए और तबरेज शम्‍सी।

Next Post

अमेरिकी उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दलाई लामा से मुलाकात की

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धर्मशाला, 19 जून (वार्ता) अमेरिकी कांग्रेस सदस्य माइकल मैककॉल के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित उनके […]

You May Like