मुरैना में बनेगा प्रदेश का पहला ऐसा सोलर पार्क जहां से रात को भी होगी बिजली सप्लाई

मुरैना: मुरैना में प्रदेश का पहला ऐसा सोलर पार्क होगा जिसमें सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक 17.60 लाख यूनिट बिजली की निरंतर सप्लाई का दावा किया जा रहा है। आमतौर पर, सोलर पार्क से 5-6 घंटे ही नियमित बिजली मिलती है, लेकिन मुरैना सोलर पार्क से अधिक समय तक बिजली मिलेगी। इस सोलर पार्क की टेंडर प्रक्रिया मई में पूरी होने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश में सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम 6 से 10 बजे तक बिजली की खपत ज्यादा रहती है, जिसे पीक आवर्स माना जाता है। मुरैना सोलर पार्क से बनने वाली बिजली, मप्र की बिजली कंपनियों को दी जाएगी।

इस बिजली की आपूर्ति पीक आवर्स में भी कम दर पर होगी। वर्तमान में प्रदेश के अन्य सोलर प्लांट्स से बिजली की आपूर्ति का समय और मात्रा निश्चित नहीं होती। लेकिन मुरैना सोलर पार्क से बिजली की आपूर्ति निश्चित समय और मात्रा के साथ होगी।

Next Post

महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर अचलनाथ धाम का निरीक्षण

Mon Feb 24 , 2025
ग्वालियर: महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने अचलनाथ धाम और श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए।वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए […]

You May Like