ध्वनि प्रदूषण कर रहे 103 लाउड हेलर जप्त

जबलपुर: पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने प्रभावी पैदल पैट्रोलिंग एवं चैकिंग की कार्यवाही कराई। पैदल पैट्रोलिंग के दौरान सब्जी के ठेलों एवं दुकानों में लाउड हेलर लगाकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे 103 लाउड हेलर किये  जप्त किए गये।

चैकिंग के दौरान चाकू खोंसकर घूम रहे 7 को पकड़ा गया। 36 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहन जप्त करते हुये कार्यवाही की गई। शाम 7 बजे से प्रभावी पैदल पैट्रोलिंग, रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक चैकिंग की कार्यवाही करायी गयी, पैदल पैट्रोलिंग एवं चैकिंग में जिले मे पदस्थ राजपत्रित अधिकारी एंव थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Next Post

ग्वालियर में ट्रेन से कटकर युवक ने किया सुसाइड

Mon Feb 24 , 2025
ग्वालियर: ग्वालियर में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक की जेब से स्कूटी की चाबी मिली है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्कूटी खड़ी मिली है। यह स्कूटी मृतक की पड़ोसी महिला मित्र की है। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है।मृतक के […]

You May Like