झांसी को लगा झटका, दतिया आ गया एयरपोर्ट

दतिया: झांसीवासी भले ही अभी हवाई अड्डा की राह देख रहे हों लेकिन मप्र के छोटे से जिले दतिया में आधुनिक एयरपोर्ट बन तैयार हो भी गया और उसका आज 24 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मप्र के जनप्रतिनिधियों ने साबित कर दिया कि उनमें दम है तभी तो झांसी को पछाड़ कर एयरपोर्ट की सौगात दे दी। अब झांसी के लोग दतिया से उड़ान भरेंगे। नागर विमानन महा निदेशालय (डीजीसीए) ने दतिया हवाई अड्डे को वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस दिया है। इसके साथ ही दतिया हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है।

गौरतलब है कि अंग्रेजों के जमाने से रेलवे का जंक्शन, विशाल सेन्य क्षेत्र, बीएचईएल व तमाम औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र, तीन तरफ से मप्र से घिरी ऐतिहासिक नगरी झांसी में दशकों से एयरपोर्ट की जरूरत महसूस की जा रही है। ऐसा नहीं है कि इसके लिए कवायद नहीं की गई। आए-गवाहे या यूं कहें कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों द्वारा आवाज़ बुलन्द की जाती रही और जारी है, किन्तु उनकी आवाज़ सिर्फ जमीन की तलाश तक ही सीमित रह गई। इधर, झांसी से चंद किमी दूर मप्र के जिला दतिया के जनप्रतिनिधि ने अपनी राजनैतिक ताकत के बूते एयरपोर्ट को जमीं पर उतार दिया।

2012 में तत्कालीन गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 21 करोड़ की लागत वाली दतिया हवाई पट्‌टी की आधार शिला रखी थी तब लोगों को लग नहीं रहा था कि कभी दतिया में भी हवाई जहाज उतर पाएंगे। झांसी के लोग तो इसे राजनैतिक स्टंट कहते कटाक्ष करते रहे, लेकिन आज 24 फरवरी को शुभारंभ के बाद से ही दतिया हवाई अड्डे को आम यात्रियों के लिए शुरु कर दिया जाएगा। पहली फ्लाइट भोपाल से दतिया, दतिया से खजुराहो होते हुए वापस भोपाल के लिए रवाना होगी। यह एयरपोर्ट 184 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है। यह एयरपोर्ट साढ़े सात लाख से ज्यादा की आबादी को सेवाएं देगा, जिसमें दतिया के साथ साथ मुरैना, शिवपुरी और एमपी से लगे यूपी के झांसी, ललितपुर व सरहदी क्षेत्रों के रहने वालों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Next Post

तीर्थ दर्शन ट्रेन दतिया जिले के बुजुर्गों को लेकर नागपुर रवाना

Mon Feb 24 , 2025
दतिया: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन आज दतिया जिले के बुजुर्गों को लेकर नागपुर रवाना हुईं । भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर कुशवाह, धीरू दागी, प्रशांत ढेगुला एडवोकेट, अनिल अवस्थी, भूरे चौधरी, पुनीत तिलवानी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like