कक्षा 5वी एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा 24 से, परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश

कक्षा 5वी में 19343 हिन्दी एवं 2656 अंग्रेजी माध्यम तथा कक्षा 8 वीं में 22651 हिंदी एवं 2147 अंग्रेजी माध्यम के छात्र परीक्षा में बैठेंगे

नवभारत न्यूज

सीधी 23 फरवरी। कक्षा पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा सोमवार 24 फरवरी 2025 से जिले के 306 परीक्षा केन्द्रों में प्रारंभ हो रही है। परीक्षा में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय की कक्षा पांचवी में 19343 हिन्दी माध्यम के छात्र एवं 2656 अंग्रेजी माध्यम के छात्र भाग ले रहे हैं। इसी प्रकार कक्षा आठवीं में 22651 हिंदी माध्यम के छात्र एवं 2147 अंग्रेजी माध्यम के छात्र परीक्षा में बैठेंगे। जिला शिक्षा केन्द्र सीधी द्वारा परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है।

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज के मार्गदर्शन में संपूर्ण परीक्षा के पारदर्शी एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के निर्देश प्रदान किए गए है। समस्त केन्द्र अध्यक्ष, जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा में शत प्रतिशत छात्रों को उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। यदि परीक्षा में छात्र अनुपस्थित होते हैं तो संबंधित की जवाब देही तय की जाएगी। सीईओ अंशुमन राज ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को परीक्षा की सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। इस हेतु जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.पी.एल.मिश्रा द्वारा शिक्षा विभाग के समस्त अमले को परीक्षा की निर्धारित समय सारणी अनुसार परीक्षा संपन्न करवाने एवं समस्त व्यवस्था के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए हैं।

००

कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा समय सारिणी घोषित

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया है कि कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा समय-सारणी घोषित की जा चुकी है। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक है। उन्होंने बताया कि सोमवार 24 फरवरी को प्रथम भाषा हिन्दी, अग्रेजी, उर्दू एवं मराठी, मंगलवार 25 को गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु), गुरुवार 27 को अतिरिक्त भाषा हिन्दी, उर्दू एवं पंजाबी, शुक्रवार 28 फरवरी को पर्यावरण अध्ययन एवं शनिवार 1 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी (जिनकी प्रथम भाषा हिन्दी, उर्दू, मराठी) अथवा हिन्दी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है)। परीक्षा अवधि में स्थानीय/अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी अनुसार सम्पन्न होगी।

००

कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा समय सारिणी घोषित

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया है कि कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा समय-सारणी घोषित की जा चुकी है। परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4.30 बजे तक है। उन्होंने बताया कि सोमवार 24 फरवरी को प्रथम भाषा (सहायक वाचन सहित) हिन्दी, अग्रेजी, उर्दू एवं मराठी, मंगलवार 25 को गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु), शुक्रवार 28 को विज्ञान, शनिवार 1 मार्च को सामाजिक विज्ञान, मंगलवार 4 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी (जिनकी प्रथम भाषा हिन्दी, उर्दू, मराठी) अथवा हिन्दी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है) तथा बुधवार 5 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, हिन्दी, उर्दू, मराठी, उडिय़ा, पंजाबी एवं गुजराती। परीक्षा अवधि में स्थानीय या अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी अनुसार संपन्न होगी।

०००००००००००००

Next Post

ज्योतिर्लिंग ओंकारश्वर में दिव्यांगों को पीठ पर बैठा कर दर्शन करा रहे कर्मचारी

Sun Feb 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज ओंकारेश्वर। प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम दौर में ओंकारेश्वर में शिवरात्रि मेले को देखते हुए काफी भीड़ हो रही है। और इसमें अनेक तरह के श्रद्धालु आते हैं वृद्ध भी आते हैं मरीज भी आते […]

You May Like

मनोरंजन