ज्योतिर्लिंग ओंकारश्वर में दिव्यांगों को पीठ पर बैठा कर दर्शन करा रहे कर्मचारी

 

नवभारत न्यूज

ओंकारेश्वर। प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम दौर में ओंकारेश्वर में शिवरात्रि मेले को देखते हुए काफी भीड़ हो रही है।

और इसमें अनेक तरह के श्रद्धालु आते हैं वृद्ध भी आते हैं मरीज भी आते हैं और दिव्यांग भी आ रहे हैं । दिव्यांगों के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है और उन्हें कर्मचारियों द्वारा पकडक़र या पीठ पर लाद कर अंदर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाते हैं उनका अटेंडर भी नहीं जा सकता ऐसा नियम है ।

कर्मचारियों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। इसकी सभी दर्शनार्थ भक्त दिव्यांग दुआ देते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं । जिस गेट से कर्मचारी दिव्यांगों को लेकर जाता है वह करीब 50 फीट चलने के बाद ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पता है । यदि दिव्यांग गेट को खोल दिया जाए तो दिव्यांग गेट मात्र 8 फीट की दूरी पर ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर जी हैं ,जिन्हें वह दर्शन कर सकते हैं और वह निकासी से बाहर निकाल सकते हैं यदि वह दिव्यांग गेट को खोलना चाहिए ऐसी सभी की मांग है।

Next Post

ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट से सुधरेगा उज्जैन के उद्योग का बुनियादी ढांचा

Sun Feb 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भोपाल में होने जा रहे इस ऐतिहासिक आयोजन में उज्जैन के 380 उद्योगपति भी […]

You May Like

मनोरंजन