मोबाइल खरीदने वाला भी पकड़ाया
भोपाल, 2 अक्टूबर. जीआरपी ने सफर के दौरान एक महिला का पर्स चोरी करने वाले दिव्यांग युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से करीब 2 लाख का माल बरामद किया गया है. साथ ही चोरी का मोबाइल खरीदने वाले युवक को भी पकड़ा गया है. थाना प्रभारी जहीर खान के मुताबिक मूलत: मंडला निवासी प्रवेश यादव बीती 14 जून को पत्नी के साथ ओवरनाइट एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. इस दौरान पत्नी ने अपना पर्स सिरहाने रखा था, तभी किसी ने पर्स चोरी कर लिया. चोरी गए पर्स में लाखों रुपये कीमत के जेवरात और मोबाइल फोन रखा हुआ था. जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोपी की तलाश में पुलिस लगाई गई थी. पिछले दिनों चोरी गया मोबाइल फोन चालू हुआ तो पुलिस ने गरमगड्ढा बजरिया निवासी रेहान को हिरासत में लिया. पूछताछ पर उसने बताया कि स्टेशन पर घूमने वाले एक युवक से उक्त मोबाइल खरीदा था. जिस युवक से उसने यह मोबाइल खरीदा था, उसका एक पैर नकली है. उसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर संतोष उर्फ राहुल (20) निवासी अयोध्या नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने महिला का पर्स चोरी करना स्वीकार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए हैं. आरोपी मदद मांगने के बहाने ट्रेनों में सफर करता है और मौका मिलने पर सामान चोरी कर लेता था.